“THE BLAT NEWS”
काफी समय से खोए हुए बड़ी संख्या में मोबाइलों को बरामद करने में जिले की सर्विलांस टीम ने सफलता हासिल की है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बरामद 101 मोबाइल को उनके मालिकों को सौंप दिए। बरामद मोबाइलों की कीमत 13 लाख से अधिक बताई जा रही है।
जिले में सैकड़ों लोगों के मोबाइल खो चुके हैं। थानों में सूचना दर्ज कराने के बाद मोबाइल मालिकों ने उनकी बरामदगी के लिए एसपी से फरियाद की थी। एसपी के निर्देश पर सर्विलांस टीम गायब मोबाइलों की बरामदगी का प्रयास कर रही थी। सर्विलांस प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में जुटी टीम ने 101 मोबाइलों को बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली। जिसके बाद बुधवार को पुलिस कार्यालय में एसपी आलोक प्रियदर्शी ने मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल सौंपे तो लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई। एसपी ने बताया कि काफी मंहगी कीमत के एंड्रायड मोबाइल बरामद किए गए हैं। बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 13 लाख रुपए है। इस मौके पर सर्विलांस व एसओजी प्रभारी संजय सिंह,एसआई चन्द्र प्रताप सिंह, संतोष कुमार, दुर्गेश सिंह, राजीव शुक्ला, अमित सिंह, सौरभ कुमार, कौशल किशोर,विकास पाण्डेय, सुरेश वर्मा, राहुल पाल, विकास पाण्डेय मौजूद रहे।