सोनभद्र:एनटीपीसी सिंगरौली,शक्तिनगर में अभिनंदन समारोह आयोजित

THE BLAT NEWS:

एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर से जनवरी-2023 माह में सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के सम्मान में मंगलवार  को अभिनंदन समारोह काआयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनटीपीसी गीत से हुई। बसुराज गोस्वामी, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सिंगरौली एवं सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों-राम नरेश मिश्रा, (ऐश हैंडलिंग विभाग), जोसेफ वी. टी, (ऑपरेशन विभाग), राधेश्याम विश्वकर्मा, (ईंधन प्रबंधन विभाग )को पुष्पगुच्छ एवं फूलमालासे अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर श्री गोस्वामी, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सिंगरौलीने निष्ठा एवं समर्पण भाव से सेवा प्रदान करने हेतु सेवानिवृत कर्मचारी गण के प्रति आभार प्रकट किया तथा उन्हें पूर्ण लगन एवं कर्मठता के साथ स्वस्थ एवं मंगलमय जीवनयापन व्यतीत करने के लिए प्रेरित कियाद्य उन्होंने सभी कर्मचारियों के लिए उत्कृष्ट योगदान में सहयोग एवं समर्पण के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवार जनों को भी धन्यवाद दिया।
सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण) ने अपने उद्बोधन में सिंगरौली स्टेशन की उपलब्धियों के लिए सेवानिवृत कर्मचारियों के योगदान हेतु उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया, उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से स्वस्थ रहने और सामाजिक कार्यों में अधिक योगदान देने का भी आग्रह किया।
एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा अभिनंदन समारोह में सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मचारियों राम नरेश मिश्रा, (ऐश हैंडलिंग विभाग), जोसेफ वी. टी, (इंजीनियरऑपरेशन), राधेश्याम विश्वकर्मा, (ईंधन प्रबंधन)द्वारा एनटीपीसी के अपने अनुभव से उपस्थित जनों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन)अन्य सभी एनटीपीसी के विभाग प्रमुख, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण, सेवानिवृत्तकर्मियों के आदरणीय परिवार के सदस्य उपस्थित रहें। नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …