मऊ: पहले दिन पालिका कर्मियों ने स्वच्छता के लिए घर-घर जाकर की प्रार्थना

THE BLAT NEWS: 

गर पालिका परिषद द्वारा कूड़ा कलेक्शन के लिये ‘‘10 तक डोर टू डोर‘‘ अभियान शुरु किया गया है। अभियान के प्रथम दिन नगर पालिका कर्मियों ने घर-घर जाकर आम जनमानस को ‘10 तक डोर टू डोर’ अभियान में सहभागिता के लिए

नगर पालिका द्वारा 10 तक डोर टू डोर अभियान का हुआ अभारम्भ’द ब्लाट फाइल फोटो’

‘प्रार्थना’ की तथा झांकी के शक्ल में पालिका की गाड़ियों से रैली निकाल कर सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग एकत्र करने हेतु जागरुक किया। पालिका के सफाई मित्रों ने जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही गंदगी से होने वाले नुकसान की भी जानकारी दी और आमजन को चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया आदि जनित रोगों से बचाव के लिए भी जागरूक किया। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में आज से ‘‘10-तक डोर टू डोर‘‘ अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान तीन चरणों में (प्रार्थना-सहमत-चालान) चलाया जायेगा। जिसका उद्देश्य प्रतिदिन प्रातः 10 बजे तक शत प्रतिशत सोर्स सेग्रीगेशन सहित पूर्णतया डोर टू डोर वेस्ट (कूड़ा) कलेक्शन सुनिश्चित करना है। द्वितीय चरण 16 फरवरी से तीन मार्च तक तथा 04 मार्च से 31 मार्च तक तीसरे चरण के तहत गंदगी फैलाने वालों को सबक सिखाया जायेगा। गन्दगी फैलाने वाले को चिन्हित करते हुए चलाना करते हुए उनपर जुर्माना लगाया जायेगा। इस मौके पर पालिका के सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार व स्वच्छ भारत मिशन के डीसी मनीष सिंह व डीपीएम पियूष सिंह सहित पालिका के सफाई नायक व पालिका के सफाई कर्मी उपस्थित थे।

 

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …