कुशीनगर:जनपद के पड़रौना व कप्तानगंज थाने की पुलिस ने अलग-अलग दुष्कर्म के मुकदमें

THE BLAT NEWS:   

दुष्कर्म कर महिला की वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपी भी चढ़ा ...पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वाछिंत, वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को पडरौना पड़रौना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 800/2022 धारा 354ख,376,323 भादवि से संबंधित अभियुक्त सुलेमान पुत्र रहीम अंसारी साकिन जंगल कुरमौल को गिरफ्तार किया है।

इसी तरह कप्तानगंज पुलिस ने बुधवार को दुष्कर्म के मुकदमें में वांछित अभियुक्त को झाँगा चौराहे के पास से मु0अ0सं0 336/2022 धारा 363/366/376 भा.द.वि. व ¾ पाक्सो एक्ट से सम्बधित अभियुक्त राज सिंह उर्फ दीपक सिंह पुत्र फेकू सिंह साकिन हरपुर बरवा को गिरफ्तार कर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

 

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …