THE BLAT NEWS:
लालगंज, विकास खंड सभागार में बुधवार को ब्लॉक दिवस के आयोजन को बैठक में बदल दिया गया।हालांकि ब्लॉक दिवस में एक भी फरियादी नही आए थे।
लालगंज खंड विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों को योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण कारी योजनाओ का गांव के पात्र व्यक्तियों तक अवश्य पहुंचाया जाना चाहिए। बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक द्वारा 2% वार्षिक ब्याज पर अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं पिछड़ी जात को व्यावसायिक ऋण मिलता है। इसके लिए लाभार्थी के नाम पर जमीन होना जरूरी है। खंड विकास अधिकारी ने गांवों में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को चयन में पारदर्शिता बरतने के लिए बताया कि पहली प्राथमिकता जिसके पास घर ना हो पन्नी में रहता हो और छप्पड़ डालकर रहता हो उसे मिलना चाहिए। एडीओ समाज कल्याण राजेश कुमार, एडीओ आईएसबी महेंद्र कुमार, एडीओ एजी संजय पटेल ने शासन से मिलने वाले योजनाओ से जुड़ी जानकारी दिया।
बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख जयंत कुमार एवं संचालन अरविंद यादव ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान गणेश शंकर दुबे, संजय मौर्य, शांति देवी, रहीस अहमद, रोशन सिंह, शारदा सिंह, सज्जन सिंह, राजकरन पटेल, अमरेश दुबे आदि प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।