मिर्ज़ापुर :8 पशु संग तीन  तस्करों को पुलिस ने पकड़ा।

THE BLAT NEWS:) 

 

 

मड़िहान,,,,,,,राजगढ़- चुनार मार्ग पर स्थित इंदिरा नगर नहर की पुलिया मोड़ के समीप राजगढ़ पुलिस ने पिकअप पर लदे तीन भैंस व पांच पड़वा सहित तीन पशु तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पशु तस्करों ने मवेशी संग लड़की का किया अपहरण ...

पकड़े गए पशु तस्करों से पुलिस ने पिकअप भी बरामद किया है। पकड़े गए तस्करों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने बताया कि राजगढ़ पुलिस गश्त पर निकले थे। तभी सूचना मिली कि तस्कर पिकअप पर गोवंश लादकर इंदिरा नगर के समीप है। सूचना मिलने के बाद इंदिरा नगर नहर की पुलिया मोड के पास खड़े होकर पिकअप आने का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद भैंस  लदी पिकअप सामने से आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक पिकअप घुमाकर भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप को पकड़ लिया तथा पिकअप  में सवार चालक सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम व पता अब्बास अली, हसबुद्दीन, रुस्तम कुरैशी निवासी सलखन थाना चोपन सोनभद्र बताया।  बताया कि पकड़े गए पिकअप में तीन भैंस  सहित पांच पड़वा को ठूस-ठूसकर लादा गया था।

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …