अमेठी:निर्माणाधीन ओवर ब्रिज में बाधक बन रहे व्यापारियों के मकानों व दुकानों पर चला बुलडोजर

THE BLAT NEWS:

मऊरानीपुर: हाइवे किनारे बने मकानों दुकानों पर चला शासन का बुलडोजर ...

अमेठी कस्बे के ककवा रोड पर ओवरब्रिज निर्माण  में बाधक बन रहे व्यापारियों की मकानों व दुकानों पर   कई थानों की पुलिस व अमेठी सी ओ लल्लन सिंह  व एस डी एम प्रीति तिवारी की मौजूदगी में व्यापारियों की दुकानों व मकानों का बुलडोजर चलाया गया आपको बता दें पिछले कई महीनों से प्रशासन  की नोटिस के बाद भी व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण को न हटाने जाने पर आज  प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला गया।

 

 

 

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …