कौशाम्बी :फल विक्रेता की तहरीर पर दर्ज हुआ मामला

THE BLAT NEWS: 

सैनी कोतवाली क्षेत्र के करनपुर सौरई चौराहा मे उधार न देने पर फल विक्रेता के साथ मारपीट करने के मामले में सत्तादल के नेता के बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वही सिपाही पर लोहे की रॉड से सिर पर हमला करने के मामले की जांच पुलिस के अधिकारी कर रहे है। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर अज्ञात लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।

फल विक्रेता के साथ गुण्डई मारपीट का विडियो हुआ वायरल - YouTube

बताया जाता है की कोतवाली क्षेत्र के करनपुर सौरई बाजार में ओम प्रकाश सोनकर की फल की दुकान है मंगलवार की शाम उसका बेटा अंदाज सोनकर दुकान पर बैठा हुआ था। इस दौरान सत्तादल के एक नेता का पुत्र फल लेने के लिए पहुंचा और फल लेने के बाद दुकानदार के पैसा मांगने पर गाली गलौज करता हुआ अपने घर पहुंचा और भाईयो समेत चार अन्य लोगों के साथ फल की दुकान पर पहुंचकर लाठी डंडा और लोहे राड से उस पर हमला बोल दिया जिस पर आसपास की दुकानों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। मामले की जानकारी  सिराथू चौकी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को सुलझाने में लग गए इस दौरान सत्तादल के नेता के पुत्र ने लोहे की रॉड से सिपाही पर हमला कर दिया जिससे सिपाही के सर पर चोट लगने के कारण चोटहिल होकर गिर पड़ा। घटना की जानकारी होने पर मौके पर क्षेत्राधिकारी कृष्ण गोपाल सिंह , थानाध्यक्ष सैनी भुवनेश कुमार चौबे मयफोर्स के मौके पर पहुंचे और घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। विक्रेता अंगद सोनकर की तहरीर पर पुलिस ने सत्ता दल के नेता के पुत्र समेत दो नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध मारपीट कर हत्या का प्रयास करने सहित विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि सिपाही विकास कुमार ने भी मारपीट करने की तहरीर दी है जिसकी जांच पुलिस के अधिकारी कर रहे।

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …