THE BLAT NEWS:
चायल तहसील क्षेत्र के कस्बा चायल में तैनात सफाई नायक पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं। ग्रामीणों की मानें तो यह नगर में सफाई नहीं बल्कि कस्बा में शराब पीकर गपशप करते हैं। इसके पीछे वजह अफसरों की अनदेखी है।
नगर पंचायत चायल के कई वार्डो में तैनात सफाई कर्मी बिना वार्ड की सफाई किए प्रतिमाह वेतन ले रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी बिना कार्य किए वेतन लेने वाले सफाई कर्मियों के ऊपर कार्यवाही नही करते। नगर पंचायत चायल में तैनात सफाई नायक कस्बे में आकर सफाई कर्मियों के एकत्रित कर शराब पीता है और सफाई व्यवस्था चौपट करा रहा है जो अपने आप को नगर पंचायत का जिम्मेदार व्यक्ति बताता है और कहता नगर पंचायत की सारी जिम्मेदारी मुझ पर है जो नगर पंचायत कार्यालय का कर्ताधर्ता अपने आपको बता रहा है इसके कारनामों की कोई शिकायत भी करेगा तो इसे कोई फर्क नहीं पड़ता है यही वजह है की चायल कस्बा के कई वार्डो की नालियां गंदगी से भरी पटी है। गंदा पानी सड़क के ऊपर से बहता है। वहीं अफसर लापरवाह सफाई कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही करते नहीं देखे जा रहे हैं, शायद यही वजह है कि ऐसे कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं।