THE BLAT NEWS:
मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की गयी, समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु जनपद में ‘‘मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी‘‘ अभियान चलाकर लोगों को अपने घर के सामने बोरी टाॅगकर प्लास्टिक इकठ्ठा करने के लिए प्रेरित किया गया, इसी प्रकार पानी में फ्लोराइड व आयरन की अधिकता वाले क्षेत्रों में फिल्टर का वितरण किया गया और शुद्ध पानी पीने के लिए फिल्टर का उपयोग करने हेतु उन्हें प्रेरित किया गया।
जनपद में ड्रैगनफू्रट की खेती हेतु किसान बन्धुओं को जागरूक किया जा रहा है और ड्रैगनफ्रूट की खेती के माध्यम से उनकी आय में वृद्धि हेतु जनपद में कार्य किया जा रहा है, इसी प्रकार से जनपद में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने की कार्यवाही भी की जा रही है, सोन ग्रामोदय ऐप का निर्माण किया गया है, जिसके माध्यम से सीधे अपनी शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारी के संज्ञान में ला सकते हैं,। मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन ने जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक ‘‘मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी‘‘ अभियान चलाकर किये गये कार्यांे की सराहना की।
उन्होंने कहा कि जनपद में ग्राम समाधान दिवस के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का उनके गांव में ही निस्तारण किया जा रहा है, यह बहुत ही सराहनीय कदम है, क्योंकि जनपद सोनभद्र में दूर-दराज क्षेत्रों से लोगों को जनपद मुख्यालय पर आने पर समस्याओं का सामना करना पड़ता था, अब उनकी समस्याआंें का निराकरण उनके ही गांव में हो जा रहा है, यह बहुत ही सराहनीय पहल है, इस सराहनीय कार्य के लिए उन्होंने जिलाधिकारी महोदय की सराहना की, इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद के जिन क्षेत्रों में फ्लोराइड व आयरन की अधिकता है, उन क्षेत्रों में जिन-जिन घरों में फिल्टर का वितरण किया जा रहा है और ग्रामीण उसका उपयोग कर रहे हैं।
उन ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी समय-समय पर कराया जाये, जिससे फिल्टर के पानी के उपयोग के फायदे के सम्बन्ध में जानकारी हो सके, इसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया, इस दौरान उन्होंने जनपद में ड्रैगनफ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किये, उन्होंने कहा कि जनपद के जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है, उस पर कार्य किया जा रहा है, उसे शीघ्र ही दूर करने का प्रयास किया जायेगा, जिससे ग्रामीणों को नेटवर्क की समस्या से निजात मिल सके, उन्होंने जनपद में आयुष्मान कार्ड के निर्माण के प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में लगभग 4 लाख 30 हजार आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं, शेष व्यक्तियों के कार्ड बनाये जा रहे हैं।
मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तीब्रगति से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये और हर पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बन जाये, जिससे कि वह अपने घर के बीमार व्यक्तियों का समय से बेहतर ढंग से 5 लाख तक का निःशुल्क ईलाज करा सके और उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें, उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं, पर्यटन की दृष्टि से लोगों का जनपद में आगमन हो और लोगों को रोजगार का अवसर भी मिल सके, कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्र व्यक्तियों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ से लाभान्वित किया जाये, कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद में दुर्घटना को रोकने हेतु साइनिज बोर्ड का निर्माण और लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने का कार्य किया जाये।
उन्होंने कहा कि विकास के लिए सभी अधिकारी जनमानस के हित के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गयी, जिसमें हर घर को नल से जल, जननी सुरक्षा योजना, सैम-मैम बच्चों के स्वास्थ्य सुधार हेतु पोषाहार का वितरण, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, इन योजनाओं के माध्यम से जनमानस के जीवन में खुशहाली लाने हेतु उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जाये।
इस मौके पर डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0 मण्डलायुक्त मीरजापुर मण्डल, राकेश प्रकाश सिंह डी0आई0जी0 मीरजापुर, चन्द्र विजय सिंह जिलाधिकारी, डाॅ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक, सौरभ गंगवार मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे) आशुतोष दूबे सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थिता रहें।