THE BLAT NEWS:)
कुशीनगर ;जनपद के तमकुहीराज व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दुर्लभ पदार्थ बताकर धोखाधड़ी करने वाले 3 शातिर अन्तर्राज्यीय जालसाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई गोरखपुर टीम व तमकुहीराज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को तरयामोड़ कस्बा तमकुहीराज के पास से अभियुक्त गोपाल शर्मा उर्फ श्रीनिधि कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी कंकङबाग नियर पार्क गेट, पटना, बिहार स्थायी पता श्रीकृष्णनगर कालोनी थाना औरंगाबाद, जिला औरंगाबाद, बिहार, मुकेश कुमार पुत्र स्व0 शत्रुधन सिंह निवासी कंकङबाग आर0एम0एस0 कोलोनी पटवा बिहार स्थायी पता- ग्राम हथियांवां थाना शेखपुरा जिला शेखपुरा बिहार, सोनू कुमार तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी निवासी हीरानगर कालोनी गुङगांव हरियाणा व स्थायी पता रसौली इमिलिया टोला थाना पानापुर जनपद सारण(छपरा) बिहार जो एक गिरोह बनाकर दुर्लभ पदार्थ बताकर पैकेट में कोई सस्ता पदार्थ भरकर पैकेट पर अमेरिका में परिशोधित यूरेनियम से सम्बन्धित विवरण अंकित कर रेडियोएक्टिव प्रोटेक्सन का चिन्ह बनाकर, फर्जी, कूटरचित पहचान पत्र आधार कार्ड तैयार कर ठगी का कार्य करतें हैं। जिनको गिरफ्तार कर उनके कब्जे 02 अदद लेदर पैकेट में 900 ग्राम दुर्लभ पदार्थ, 03 अदद फर्जी पहचानपत्र आधार कार्ड की बरामदगी की गयी है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर तमकुहीराज पुलिस ने मु0अ0सं0 28/2023 धारा 419,420,467,468,471,487,488,120बी भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर तीनों शातिर अभियुक्तों को जेल भेज दिया।