- THE BLAT NEWS
बिजली बिल के नाम पर धोखाधड़ी करके एक अनजान आरोपी ने खाते से हजारों की रकम गायब कर दी। तीन बार में यह रकम उसने खाते से पार की। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महोबा शहर के ही गांधीनगर मुहाल निवासी प्रद्युम्न जैन पुत्र संजय जैन ने शहर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में उल्लेख किया है कि छह जुलाई 2022 को उसके पिता के मोबाइल पर एक मैसेज बिजली बिल जमा करने के संबंध में आया। उस मैसेज को पिता ने उसके नंबर पर फारवर्ड किया। मैसेज में अंकित मोबाइल नंबर पर काल की तो उसे बताया गया कि आपका बिल अपडेट नहीं है। उसे टीम वीवीर एप्लीकेशन डाउनलोड कर विद्युत विभाग की वेबसाइट पर 10 रुपए भुगतान करने को कहा गया। प्रद्युम्न से कालर ने टीम वीवीर का पासवर्ड पूछकर बातों में उलझाते हुए क्रमश : 47205, 5000, 10490 रुपए उसके खाते से निकाल लिए। प्रद्युम्न जैन को इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए और उसने सूचना सदर कोतवाली में दी। पुलिस ने अज्ञात कालर के के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।बता दें कि जिले में धोखाधड़ी व साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे है और इससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।