मेरठ :वेंक्टेश्वरा संस्थान में 74वें गणतंत्र दिवस पर साँस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम –

THE BLAT NEWS:

राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित  वेंक्टेश्वरा संस्थान में देश के 74वें गणतंत्र दिवस को बहुत धूमधाम से मनाया। इसके साथ ही भारत माँ की पूजा के साथ-2 बसन्त पंचमी का संयोग होने के कारण विद्या की देवी माँ सरस्वती की भी विधिवत पूजा अर्चना की गयी।
ध्वजारोहण, प्रभात फेरी एवं देश भक्ति से ओत-प्रोत एक दर्जन से अधिक सांसकृतिक आयोजनो के साथ हवा में तिरंगे के गुब्बारे एवं सफेद कबूतर उड़ाकर भारतीय एकता अखण्डता व शान्ति का सन्देश दिया।  संस्थान में ध्यानचन्द्र खेल परिसर के तिरंगा मैदान में 74वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, सी.ईओ. अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति डॉ. राकेश यादव, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डेय आदि ने सरस्वती माँ/भारत माँ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं ध्वजारोहण करके किया।

अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि देश सेवा सिर्फ बार्डर पर लड़ाई लड़ने का नाम नहीं है। हम सब सिविल नागरिक अपने-अपने क्षेत्रो में ईमानदारी से भ्रष्ट्राचार मुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दे, ये भी सच्ची देश सेवा मानी जायेगी। इस अवसर पर नर्सिंग/एप्लाईड साईंसेस, फार्मेसी के छात्र-छात्राओ ने देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न गीतो पर समूह नृत्य से सभी तालिया बजाने को मजबूर कर दिया।

समारोह को प्रभारी कुलपति डॉ. राकेश यादव, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डेय आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, अलका सिंह, डॉ. राकेश सिंह, डॉ सी.पी. कुशवाह, डॉ. एम.ए. चौधरी, नसीम अहमद, डॉ. विपिन, डॉ. योगेश्वर शर्मा, डॉ. एस.एन. साहू, डॉ. राजवर्द्धन सिंह, वर्षा यादव, दीपिका, प्रियंका, डॉ. विवेक सचान, एस.एस. बघेल, गुरूदयाल सिंह कटियार, देवप्रताप सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, अरूण गोस्वामी, सचिन, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन डॉ. नेहा जैन एवं रिंकी शर्मा ने किया।

Check Also

आरजी कर मुद्दा: जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी, न्याय की मांग पर अडिग

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को लगातार 38वें दिन अपनी हड़ताल …