द ब्लाट न्यूज़ भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी है।
इस सरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बनाली है और सीरीज को अपने नाम भी कर लिया है। दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड का प्रदशर्न काफी निशाराजनक रहा था।
24 जनवरी को खेले जाने वाले इस मुकाबले को लेकर इंदौर के लोगों में भी उत्साह नजर आ रहा है। मैच देखने को लेकर यहां के लोगों में बड़ा जुनून देखा जा रहा है। वहीं मैच के दौरान स्टेडियम में गुटका, पाउच, सिक्के, हाथ का कड़ा, डंडा ले जाने पर प्रतिबंधित है।
साथ ही मैच को लेकर पुलिस पूरी मुस्तेद नजर आ रही है। पुलिस अधिकारी स्टेडियम का निरीक्षण भी कर चुके हैं। पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। ऐसे में लोगों को ज्यादा परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।