भारत: बेटियों ने एक बार फिर परचम लहरा दिया. आईसीसी की टीम ने अपना दम दिखा दिया. आईसीसी की साल 2022 की बेस्ट महिला टी20 टीम में भारत ही छाया रहा.

THE BLAT NEWS:   

सोमवार को आईसीसी ने साल 2022 की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 टीम का ऐलान किया, जिसमें हिंदुस्तान की 4 बेटियों को उनके कमाल के प्रदर्शन के दम पर जगह दी गई. आईसीसी ने साल 2022 के दौरान टी20 क्रिकेट में बल्ले, गेंद और ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाली 11 महिला खिलाड़ियों को टीम में चुनाइस टीम की कमान न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को सौंपी गई. साल की बेस्ट टी20 टीम में जगह बनाने वाली भारतीय खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम स्टार बल्लेबाज स्मृति मांधना का हैं. उनके बाद दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष और रेणुका सिंह का नाम है. आईसीसी की टीम में सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी भारत के हैं. टीम में ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी हैं. वहीं न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका की एक-एक खिलाड़ी हैं,

मांधना ने साल 2022 में 33 की औसत और 133.48 की स्ट्राइक रेट से 594 रन ठोके थे. उन्होंने इस दौरान 21 पारियों में 5 अर्धशतक लगाए, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ महिला एशिया कप का फाइनल भी शामिल है,
भारत की स्टार गेंदबाज दीप्ति ने पिछले साल टी20 में 29 विकेट लिए. महिला टी20 में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली संयुक्त रूप से तीसरी गेंदबाज रहीं. उनका औसत 18.55 का रहा. यहीं नहीं उन्होंने 37 की औसत और 136.02 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए. दीप्ति ने एशिया कप में 13 विकेट लिए थे और वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही थीं.
भारत की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष के लिए साल 2022 कमाल का रहा. उन्होंने 18 मैचों में 259 रन बनाए. 13 छक्के जड़े. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पिछले साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. ऋचा ने 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन की पारी खेली थी,
साल 2022 में रेणुका गेंद से छाई रहीं. उन्होंने टी30 क्रिकेट में 23.95 की औसत और 6.50 की इकोनॉमी रेट से 22 विकेट लिए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था. रेणुका ने अपने स्पैल में 16 डॉट गेंद फेंकी और 18 रन पर 4 विकेट लिए,
आईसीसी टी20 टीम:स्मृति मांधना, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, एश गार्डनर, ताहिला मैक्ग्रा, निदा डार, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, सोफी एक्लेस्टोन, इनोका रणवीरा, रेणुका सिंह

 

Check Also

IPL 2024: चेन्नई को लखनऊ ने आठ विकेट से जीता

लखनऊ। क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय …