The Blat News:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता, लेकिन वह अपना फैसला ही भूल गए। रोहित थोड़ी देर तक सोचते रहे। ऐसे में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम और मैच रेफरी रोहित के बोलने का इंतजार कर रहे थे। थोड़ी देर तक सोचने के बाद रोहित ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
इसके बाद उन्होंने बताया कि मैच से पहले काफी चर्चा होती है। ऐसे में वह अपना फैसला थोड़ी देर के लिए भूल गए थे, लेकिन वह पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं। हालांकि, रोहित को टॉस के बाद फैसला लेने में इतनी देरी हुई कि कमेंटेटर रवि शास्त्री, मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ और न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम भी सोच में पड़ गए कि रोहित को क्या हो गया है।