The Blat News:
वहीं, रोहित और सुशांत को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुशांत ने हेलमेट पहन रखा था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पहले पत्नी फिर मां, अब बेटा भी गया… मैं अकेला रह गया, किसके सहारे जिंदा रहूंगा:
बीफार्मा के छात्र वरदान दुग्गल की मौत ने उनके पिता हरीश दुग्गल को तोड़कर रख दिया। वह बेटे का शव देख कहते रहे.. पहले पत्नी ने फिर मां ने साथ छोड़ा अब बेटा भी छोड़ गया.. मैं अकेला रह गया हूं..। किसके सहारे जिंदा रहूंगा…। दरअसल, हरीश की पत्नी नीतू की दो साल पहले कोरोना काल में मौत हो गई थी। 15 दिन पहले ही उनकी मां बीना दुग्गल की भी मौत हो गई थी। वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित थीं। बुधवार को उन्होंने अपने इकलौते बेटे को भी एक सड़क दुर्घटना में खो दिया। अब परिवार में हरीश और उनके पिता बालकिशन ही बचे हैं।
बीफार्मा के छात्र वरदान दुग्गल की मौत ने उनके पिता हरीश दुग्गल को तोड़कर रख दिया। वह बेटे का शव देख कहते रहे.. पहले पत्नी ने फिर मां ने साथ छोड़ा अब बेटा भी छोड़ गया.. मैं अकेला रह गया हूं..। किसके सहारे जिंदा रहूंगा…। दरअसल, हरीश की पत्नी नीतू की दो साल पहले कोरोना काल में मौत हो गई थी। 15 दिन पहले ही उनकी मां बीना दुग्गल की भी मौत हो गई थी। वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित थीं। बुधवार को उन्होंने अपने इकलौते बेटे को भी एक सड़क दुर्घटना में खो दिया। अब परिवार में हरीश और उनके पिता बालकिशन ही बचे हैं।
वरदान रोज जाता था टैक्सी से:
मौसा जसवंत सिंह ने बताया कि वरदान रोज घर से ऑटो और टैक्सी से कॉलेज जाता आता था। पर बुधवार को वह अपने दोस्त की बाइक पर पीछे बैठ कर गया था।
मौसा जसवंत सिंह ने बताया कि वरदान रोज घर से ऑटो और टैक्सी से कॉलेज जाता आता था। पर बुधवार को वह अपने दोस्त की बाइक पर पीछे बैठ कर गया था।