The blat news:
मेरठ शहर में 250 से अधिक स्थाई और अस्थाई दुकानों पर खुलेआम चीनी मांझे की बिक्री की जा रही है। निरंतर लोग चीनी मांझे की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। संयुक्त व्यापार संघ ने एसपी सिटी के साथ पतंग विक्रेताओं से संपर्क कर चीनी मांझे की बिक्री रोकने का आग्रह किया है। इस सबके बीच कुछ पतंग विक्रेता भी अपनी दुकानों पर चीनी मांझे पर रोक का बैनर लगाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
पतंग विक्रेताओं पर होगा मुकदमा दर्ज:
एसपी सिटी से बात कर चीनी मांझा बेचने वाले पतंग विक्रेताओं पर तुरंत कार्रवाई की मांग की गई है। पतंग विक्रेताओं से संगठन पदाधिकारियों ने संपर्क कर आग्रह किया है कि हत्या के जिम्मेदार न बनें। अगर पुलिस द्वारा कारवाई की जाती है तो संगठन इसमें कोई सहायता नहीं करेगा। – अजय गुप्ता, अध्यक्ष, संयुक्त व्यापार संघ
हापुड़ रोड पर तीन दिन में पांच हादसेअकेले हापुड़ रोड चौराहे पर ही तीन दिन में पांच लोग चीनी मांझे की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। इस्लामाबाद, गोलाकुंआ, खैरनगर में घरों से चीनी मांझे की बिक्री की जा रही है। – अकरम गाजी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल
हादसे में घायल कई परिचित हुए: दो दिन पूर्व पीएल शर्मा रोड निवासी वृद्ध हादसे में घायल हो गए। सदर में पुलिस ने एक दुकान पर मंगलवार को जांच की खानापूर्ति की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। – अंकुर बंसल, समाजसेवी
जागरूकता अभियान: