THE BLAT NEWS:
‘पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला।’
न्यूजीलैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 79 रन से हरा दिया। कराची के नेशनल स्टेडियम में बुधवार (11 जनवरी) को मिली इस जीत के साथ ही कीवी टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है। पाकिस्तान ने पहला वनडे छह विकेट से अपने नाम किया था। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। दूसरे मैच के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अंपायर अलीम डार को गेंद मार दी, जिससे वह मैदान पर ही भड़क उठे।न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पारी के 36वें ओवर में हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी गेंद को ग्लेन फिलिप्स ने डीप स्क्वायर लेग की ओर खेला। बाउंड्री से आगे बढ़कर मोहम्मद वसीम जूनियर ने गेंद को उठाया और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर शॉट खेला। उनका थ्रो अंपायर अलीम डार को जाकर लगा। डार के घुटने में चोट लगी। वह दर्द से कराहने लगे। इससे उन्हें काफी गुस्सा आया और उन्हें गेंदबाज की जर्सी को नीचे फेंक दिया।
डार के पास पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सहित कई गेंदबाज पहुंचे। उन्हें किसी तरह शांत कराया। जहां उन्हें चोट लगी थी उसे खिलाड़ी सहलाते भी नजर आए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस वीडियो को शेयर भी किया है