World’s Deadliest Garden: सोशल मीडिया हैरान करने वाले कंटेंट का भंडार दुनिया का सबसे जहरीला गार्डन,सांस लेने पर हो जाते हैं बेहोश

The Blat News:   
World’s Deadliest Garden: सोशल मीडिया हैरान करने वाले कंटेंट का भंडार है, जो कई बार बेहद चौंकाने वाली और डरावनी भी होती हैं। इंटरनेट पर यूजर्स कई चीजें साझा करते हैं, जो कभी-कभी हमारे लिए नया और अनोखा होता है। इसी तरह लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ट्विटर पर भी अपने रचनात्मक विचारों को पोस्ट करते रहते हैं। ऐसे में इंग्लैंड की एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। ये तस्वीर दुनिया के सबसे जहरीले बगीचे (World’s Deadliest Garden) की है, जिसमें 100 से ज्यादा तरह के खतरनाक पौधे (dangerous plants) पाए जाते हैं। जी हां, ये सुनने में भले ही अजीबोगरीब है लेकिन यह सच है। इस बगीचे को ‘द पॉइजन गार्डन’ (The Poison Garden) के नाम से जाना जाता है, जो इंग्लैंड के नॉर्थंबरलैंड काउंटी (Northumberland county) के अलनविक में स्थित है।
 बगीचे के प्रवेश द्वार पर लोहे का एक विशाल गेट है, जहां पर लिखा है ‘द पॉइजन गार्डन’। यहां आने वाले लोगों को पहले ही साफतौर पर कहा जाता है कि वे फूलों को न तोड़ें और न ही सूंघें।

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …