पेयजल संकट से जूझ रही जनता,घरों में कनेक्शन करना भूला जलकर

कानपुर, द ब्लाट। इन दिनों बढ़ रही भीषण सर्दी के बीच पानी की परेशानी झेल रहे कानपुर के सर्वोदय नगर के लोग वहीं बताया जा रहा हैं कि आनंद काटेज मोती विहार सोसाइटी में रहने वाले लोगों की मुसीबत जलकल विभाग ने इन दिनों बढ़ा दी है। यहां रहने वाले सैकड़ो लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है। कि यहां पर पानी की पाइप लाइन तो डाल दिया गया है, लेकिन जलकर विभाग ने किसी भी घरों में कनेक्शन नहीं किया जिसके कारण लोगों को पानी की काफ़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।

 

 

वहीं इसको लेकर क्षेत्रीय जनता में काफ़ी आक्रोश है। वही जनप्रतिनिधियों से लेकर अफसरों तक क्षेत्रीय जनता ने आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है।

वहीं एक व्यक्ति ने बताया कि जलकर विभाग के अधिकारी सुशील आर्या से जब पानी कनेक्शन के विषय मे पूछा गया तो उन्होंने प्राइवेट प्लम्बर से कनेक्शन कराने का रास्ता बताकर अपना पल्ला झाड़ने मे गुरेज तक नहीं किया।

Check Also

अस्पताल संचालक ने अपने महिला स्टॉफ के साथ किया दुष्कर्म

• दीपावली में स्टॉफ कम होने का फ़ायदा उठा कर किया दुष्कर्म।  The Blat News, …