‘किस’ प्यार का पहला पायदान है यहां से दोनों के बीच नजदीकियांबढ़ने लगती है। अगर आपने पहले कभी उसे किस नहीं किया है तो इसमें थोड़ी दिक्कत हो सकती है लेकिन चिंता नहीं करे एक छोटी तैयारी और थोड़ा सा अभ्यास करने से ही आप इसमें माहिर हो जायेंगे।
‘किस’ करने से पहले करें तैयारी
# चुम्बन में खो जाने के लिए एक हाथ उसके गर्दन के पीछे, उसकी कमर या उसके गालो पर रखने की कोशिश करे। एक बार आप सही स्थिति में आ जाये उसे आराम से धीरे धीरे अपने नजदीक खींचने की कोशिश करे।
# होंठो को छूने से ठीक पहले। अतिरिक्त थूक को निगल ले और होंठो को हल्का का नम करने के लिए जीभ से गिला करे। ऐसा उसके सामने ना करे अन्यथा वो अजीब महसूस करेगी।
# अगर वह रुकना चाहती है लेकिन आप चुम्बन को लगातार रखना चाहते है, उसकी भावनाओ की इज्जत करे और किसी और समय फिर से कोशिश करे।
# वह शायद हमेशा जबरदस्ती नहीं चाहेगी, आपके होंठ फटे नहीं होने चाहिए, हल्की सी शक्कर लेकर उससे होंठो को रगड़े जिससे मरी हुई चमड़ी हट जायेगी।