द ब्लाट न्यूज़ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के लिए 2200 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। शाह ने कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन विभिन्न परियोजनाओं का ई-उद्घाटन और ई-शिलान्यास किया। इसके अलावा अमित शाह ने अपने इस कार्यक्रम में डिस्ट्रक्ट गुड गवर्नेंस इंडेक्स 2021-22 के दूसरे एडिशन को लांच भी किया।
गृहमंत्री शाह ने जल जीवन मिशन के तहत 41 जल सप्लाई योजनाओं, 920.72 किलोमीटर लंबाई की 128 सड़कों तथा दस पावर डिस्ट्रीब्यूशन एवं ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट की ई-आधारशिला भी रखी। अमित शाह ने इस दौरान 14 शहरी विकास योजनाओं, 269.41 किलोमीटर लंबी 48 सड़कों, आठ पुलों तथा दस ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट का ई-उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, सांसद जुगल किशोर शर्मा के अलावा भाजपा नेता, प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।