वायुसेना दिवस पर जवानों के लिए नई युद्धक वर्दी का अनावरण होगा

द ब्लाट न्यूज़ वायुसेना प्रमुख शनिवार को यहां वायुसेना दिवस के अवसर पर जवानों के लिए नई युद्धक वर्दी का अनावरण करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

 

वायुसेना दिवस 1932 में भारतीय वायु सेना की हुई आधिकारिक शुरुआत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। हर साल इस दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी शिरकत करते हैं।

वायुसेना के एक अधिकारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यहां (चंडीगढ़) वायुसेना स्टेशन पर सुबह परेड होगी। इस अवसर पर वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी वायु सेना कर्मियों के लिए नई युद्धक वर्दी का अनावरण करेंगे।’’

अधिकारी ने कहा कि शनिवार दोपहर को यहां सुखना झील पर करीब 80 हेलीकॉप्टर और विमान अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में वायुसेना के बेड़े में शामिल स्वदेश निर्मित हल्का लड़ाकू विमान प्रचंड भी ‘फ्लाईपास्ट’ का हिस्सा होगा।

Check Also

Lok Saba Elections2024 : कानपुर में कहीं तीखी बहस तो कहीं अव्यवस्था के बीच हो रहा चुनाव…

Kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद में मतदान कुछ जगह समय से तो कुछ जगह देरी से शुरू …