दीक्षा फ्रांस में तीसरे स्थान पर रहीं

 

द ब्लाट न्यूज़ । भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर अंतिम दौर में सात अंडर 64 के शानदार प्रदर्शन के साथ यहां लाकोस्टे लेडीज ओप डि फ्रांस में तीसरे स्थान पर रहीं जो उनका सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं।

इस प्रदर्शन की बदौलत दीक्षा लेडीज यूरोपीय टूर पर रेस टू कोस्टा डेल सोल तालिका में 45वें स्थान पर पहुंच गईं।

 

 

दीक्षा इनेस लाकलालेच और मेघान मैकलारेन के बाद तीसरे स्थान पर रहीं। इनेस ने प्ले आफ में मेघान को पछाड़कर खिताब जीता।

इस प्रदर्शन से उत्साहित दीक्षा ने अपने पिता कर्नल नरेन डागर को उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया जो इस टूर्नामेंट के दौरान उनके कैडी थे।

दीक्षा ने कहा, ‘‘मेरा खेल जिस दिशा में जा रहा है उससे में काफी खुश हूं। दुर्भाग्य से पहले दिन मैंने छह बर्डी की लेकिन कई बोगी भी कर गई इसलिए मैंने सोचा कि बोगी कम करनी होंगी।’’

 

 

Check Also

मुम्बई सिटी की डिफेंस और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के हमलों के बीच होगा मुकाबला

मुम्बई । मुम्बई सिटी एफसी (आइलैंडर्स) की टीम सोमवार को मुम्बई फुटबॉल एरिना में शाम …