अदिति 59वें स्थान पर खिसकी

 

द ब्लाट न्यूज़ । भारत की अदिति अशोक तीसरे दौर में चार ओवर 76 के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ शनिवार को यहां एमेजिंगक्रे पोर्टलैंड क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 59वें स्थान पर खिसक गईं।

 

 

अदिति ने शुरूआती नौ होल और अंतिम नौ होल दोनों में दो-दो बोगी की जबकि एक भी बर्डी नहीं लगा पाईं।

भारतीय गोल्फर ने पहले दो दिन में 69 और 71 का स्कोर बनाया था।

लाइलिया वू ने तीसरे दौर में 69 के स्कोर से अयाका फुरुए (67) और आंद्रे ली (67) के साथ संयुक्त बढ़त बना ली है। इन तीनों का कुल स्कोर 13 अंडर है।

 

 

Check Also

मुम्बई सिटी की डिफेंस और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के हमलों के बीच होगा मुकाबला

मुम्बई । मुम्बई सिटी एफसी (आइलैंडर्स) की टीम सोमवार को मुम्बई फुटबॉल एरिना में शाम …