द ब्लाट न्यूज़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सिरसा में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान चार किसान जत्थेबंदियों ने किसानों के फसल खराबे के मुआवजे,नकली खाद बीज प्रतिबंधित करने,बीमा राशि के भुगतान का समय निर्धारण व किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापिस लेने सहित विभिन्न मागों को रखा।
इस पर जब मुख्यमंत्री ने सभी जत्थेबंदियों को एकजुट होने का आह्वान किया तो भारतीय किसान यूनियन चढ़ुनी के नेता नंबरदार भूपेंद्र सिंह वैदवाला ने खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि हमें नसीहत देते हो आप सभी दलों के नेता एक मंच पर क्यों नहीं एकत्रित होते।
इस दौरान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वोट तो गाय के नाम पर मांगती है और खरीदती करोड़ों रुपयों के चीते है,जो मनुष्य को खाने का काम करते हैं जबकि गाय पर खर्च करो जो मनुष्य को पालने का काम करती है। किसान नेता की इस बात पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल,अन्य नेता, उपस्थित अधिकारी व भीड़ अपनी हंसी नहीं रोक पाए और खूब ठहाके लगे। मुख्यमंत्री ने किसानों की मांगों पर काम करने का भरोसा दिया।