मोदी देश के आर्थिक विकास, सामाजिक परिवर्तन एवं मजबूत विदेश नीति के पुरोधा : चौधरी

 

द ब्लाट न्यूज़ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 साल के राजनीतिक जीवन को देश एवं आमजन के लिए समर्पित बताते हुए कहा है कि वह देश के आर्थिक विकास, सामाजिक परिवर्तन एवं मजबूत विदेश नीति के पुरोधा है।
श्री चौधरी पुस्तक मोदी @20 के तहत श्री मोदी के 20 साल के गुजरात के मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री के रूप में राजनीतिक जीवन के उपलक्ष्य में स्थानीय भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर की ओर से रविवार को आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी @20 पुस्तक बताती है कि श्री मोदी ने अपनी प्रशासनिक क्षमता से किस प्रकार देश के आम नागरिकों की आकांक्षाओं, आवश्यकताओं और जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया है। साथ ही आने वाली कठिनाइयों को कितनी सहजता के साथ दूर भी किया है।

उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जिसमें समय-समय पर परिवर्तन करने के लिए विवेकानंद सहित तमाम हस्तियों ने जन्म लिया और परिवर्तन की गाथा लिखी। ऐसे ही मौजूदा समय में नरेंद्र मोदी एक ऐसे राजनीतिक शख्सियत हैं, जिन्होंने राजनीतिक पटल के साथ सामाजिक परिवर्तन, आर्थिक उन्नयन और विदेश नीति में भी भारत की मजबूती का लोहा मनवाया है। उसे समाज के सामने लाने का यह पुस्तक एक सफल प्रयास है।
इसके बाद श्री चौधरी ने बालोतरा में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन को भी संबोधित किया और श्री मोदी के 20 साल के राजनीतिक जीवन की उपलब्धियां बताई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कर रहा है। केंद्र सरकार की कई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया, स्वच्छता मिशन, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना को केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। कोविड काल में लोगों को मुफ्त राशन वितरण, सबसे तेजी से देश में हुए कोविड टीकाकरण को केंद्र सरकार की सुशासन की देन बताया। उन्होंने कहा कि हर घर नल हर घर जल योजना से देश के करोड़ों लोगों को पेयजल संकट से निजात मिली है। उज्जवला योजना से महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाने का काम सरकार ने किया है।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …