भारतीय शिक्षण मंडल ने आयोजित की नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर शोध पत्र लेखन प्रतियोगिताद ब्लाट न्यूज़ । आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध संस्था भारतीय शिक्षण मंडल ने आयोजित कर रहा है।
संस्थान के जारी बयान में बताया गया है आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय शिक्षण मंडल की विशेष तौर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में स्नातक, परा-स्नातक, पीएचडी स्कॉलर और 40 वर्ष से कम आयु के अन्य बुद्धजीवी लोग हिस्सा ले सकते हैं। इसमें मूलरूप से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की दृष्टि में आत्मनिर्भर भारत, आजाद हिंद सरकार- महत्व एवं संरचना, स्वाधीनता के अज्ञात वीर, अंतरराष्ट्रीय संबंध दृष्टि : नेताजी से आज तक, अमृत काल के सुभाष संकल्प : 2022 से 2047 और अनिवार्य सैन्य प्रशिक्षण की आवश्यकता पर शोध पत्र लिखना होगा।
इस शोध पत्र का लेखन हिंदी, बांग्ला, ओडिया, उर्दू समेत अन्य भारतीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी में किया जा सकता है। तीन हजार से पांच हजार शब्दों की सीमा निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए ‘डब्लूडब्लूडब्लू डॉट बीएसएमभारत डॉट ओआरजी’ वेबसाइट पर जाकर पत्र लेखन की शैली के बारे में समझा जा सकता है। इसके अलावा शोध पत्र मौलिक होना चाहिए और किसी भी तरह से कॉपिड शोध स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उक्त वेबसाइट पर पंजीकृत होने के बाद ही शोध पत्र जमा करना है और पंजीयन सहयोग राशि के तौर पर महज एक सौ रुपये जमा करानी होगी। पंजीयन की अंतिम तिथि 20 सितंबर है और शोध पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। बताया गया है कि इसमें बेहतर शोध पेश करने वाले प्रतिभागी प्रांत स्तर तक पहुंचेंगे जबकि उत्कृष्ट प्रतिभागी अखिल भारतीय युवा शोधकर्ता सम्मेलन में शामिल हो सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की न केवल जन्मभूमि है बल्कि देश की आजादी की लड़ाई की सबसे उर्वरा भूमि भी रही है। इसीलिए मूल रूप से नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल से अधिक से अधिक लोगों के पंजीयन की अपेक्षा है। नेताजी पर सर्वोत्कृष्ट लेख देश के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को और अधिक ईमानदार तरीके से समझने में मददगार बनेंगे।