द ब्लाट न्यूज़ । जीएमआर एयरपोर्ट लिमिटेड की प्रशिक्षण एवं शिक्षा देने वाली कंपनी जीएमआर एविएशन अकादमी ने सोमवार को एप्टेक एविएशन अकादमी के साथ गठबंधन किया है। इनके साथ मिलकर वह एयरपोर्ट से संबंधित कौशल और प्रशिक्षण के इच्छुक छात्रों को सशक्त बनाने के लिए काम करेंगे। गठबंधन द्वारा पेश किए गए नए कार्यक्रम को ‘प्रोफेशनल इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट एंड कस्टमर सर्विस’ के रूप में जाना जाएगा।
जीएमआर एविएशन अधिकारियों के अनुसार इस शुरुआत का मकसद स्नातक छात्रों को एयरपोर्ट के प्रबंधन और ग्राहक सेवा में बेहत्तर भविष्य के लिए तैयार करना है। यह रोजगार आधारित कार्यक्रम 12वीं पास शख्स के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा। एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ, एयरपोर्ट टिकट बुकिंग, यात्री सुविधा सेवा, एयरपोर्ट सुरक्षा, केबिन क्रू, एयरलाइन ग्राहक सेवा, कार्गो एजेंट, लोड नियंत्रण अधिकारी आदि नौकरी इससे उन्हें मिल सकेगी। एपटेक एविएशन अकादमी इस क्षेत्र में कौशल एवं प्रशिक्षण देने वाली प्रमुख कंपनी है।
इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्रों को एपटेक से प्रशिक्षण पूरा करना होगा। देश के विभिन्न हिस्सों में अपने-अपने केंद्रों में वह इस प्रशिक्षण को पूरा कर सकेंगे। इसके बाद वह आईजीआई टर्मिनल 2 स्थित जीएमआर एविएशन अकादमी परिसर से प्रशिक्षण पूरा करेंगे। इसमें एक महीने की इंटर्नशिप भी शामिल है। देश में पहली बार इस तरह का कोर्स एक माह की इंटर्नशिप के साथ करवाया जा रहा है। जीएमआर बिजनेस के सीईओ अश्वनी लोहानी ने इस मौके पर कहा कि एविएशन क्षेत्र रोजगार पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। एयरपोर्ट पर इस तरह के प्रशिक्षित कर्मचारियों की काफी मांग रहती है। इस कोर्स के माध्यम से प्रशिक्षण लेने वाले नौकरी के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।
एपटेक एविएशन अकादमी के प्रमुख कलोल मुखर्जी ने इस मौके पर कहा कि इस समझौते से प्रशिक्षण पाने वाले को न केवल काम से संबंधित जानकारी मिलेगी बल्कि वह इसे एयरपोर्ट पर करके भी देखेगा। उन्होंने कहा कि भारत में एविएशन के क्षेत्र में काफी काम हो रहा है। आने वाले समय में इस क्षेत्र में काफी नौकरी होंगी। इसे ध्यान में रखते हुए वह युवाओं को तैयार करेंगे ताकि वह इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकें।