द ब्लाट न्यूज़ । जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विस्तार विभाग (डीएसीईई) ने अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताह भर चलने वाले समारोह को जारी रखा।
ओखला में श्रम विहार स्लम क्लस्टर में जामिया ने साक्षरता जागरूकता रैली निकाली। डीएसीईई की अध्यक्ष प्रो. शिखा कपूर के मार्गदर्शन में विभाग के दो एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नसरा शबनम, डॉ. समीर बाबू और एक सहायक प्रोफेसर डॉ. अनवारा हाशमी, छात्र समन्वयक कुदसिया मेहविश और दानिश मलिक के साथ एक व्यापक अभियान चलाया गया।