द ब्लाट न्यूज़ । डाबड़ी में अगरबत्ती के थोक विक्रेता ने रुपये न देने पर एक सप्लायर पर फायरिंग कर दी। हालांकि सप्लायर भाग गया और उसे गोली नहीं लगी। डाबड़ी थाना पुलिस ने मौके से खोखा बरामद किया है। साथ ही पुलिस पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित सप्लायर 34 वर्षीय पवन परिवार के साथ राजापुरी में रहता है। पवन थोक विक्रता जितेंद्र से अगरबत्ती खरीदकर उसकी सप्लाई करता है। पवन ने बताया कि वह एक बार में 25 हजार रुपये का माल लेता है। 10 सितंबर को जितेंद्र रुपये मांगने उसके घर आया तो उसने बाद में पैसे देने की बात कही। इस पर जितेंद्र गुस्सा हो गया। उसने पिस्तौल निकाल ली और फायरिंग कर दी। पवन डरकर घर में भाग गया। आरोपी उसे धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डाबड़ी थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।