द ब्लाट न्यूज़ । पटना की मेट्रो परियोजना के एक कॉरिडोर के निर्माण के लिए करीब एक सदी पुराने पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के ऐतिहासिक कैंसर वार्ड को गिराया जाएगा, लेकिन पीएमसीएच के पुराने महिला अस्पताल पर इसका कोई असर नहीं होगा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
मेट्रो परियोजना की पूर्व में अशोक राजपथ से गुजरने की योजना थी, लेकिन बिहार सरकार द्वारा इस ऐतिहासिक मार्ग पर बनाये जा रहे डबल-डेकर फ्लाईओवर की वजह से मेट्रो मार्ग का स्थान बदल दिया गया।
पीएमसीएच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पीएमसीएच की चरणबद्ध पुनर्विकास परियोजना के तहत कैंसर वार्ड को काफी समय बाद गिराया जाना था। लेकिन, इस समय जारी मेट्रो परियोजना के कारण इसे पहले ही परिसर में स्थित अन्य इमारतों के साथ गिराया जाएगा।’’
कैंसर वार्ड का संबंध रेडियम इंस्टीट्यूट (अब रेडियोथैरेपी विभाग) से है जिसे 1928 में रांची से तत्कालीन प्रिंस ऑफ वेल्स मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) भेज दिया गया था और प्रशासनिक नियंत्रण पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक के पास था।
एक सवाल के जवाब में सूत्र ने बताया कि कैंसर वार्ड के 20 बिस्तर के लिए पास की एक जगह पर वैकल्पिक प्रबंध किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मेट्रो के निर्माण के कारण अशोक राजपथ पर पीएमसीएच का पुराना महिला अस्पताल प्रभावित नहीं होगा।’’