कांग्रेस किसी को पार्टी छोड़ने से नहीं रोकेगी : अनुमा अचार्य

 

 

द ब्लाट न्यूज़ । कांग्रेस प्रवक्ता अनुमा अचार्य ने सोमवार को कहा कि पार्टी किसी को अलग होने से नहीं रोकेगी क्योंकि यह विचारधारा आधारित संगठन है और लोकतंत्र में विश्वास करता है।

 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सदस्य और वायुसेना से अवकाश प्राप्त विंग कमांडर अचार्य ने यहां सवांददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस छोड़ने को लेकर किसी पर पाबंदी नहीं है, क्योंकि यह लोकतांत्रिक ढांचे पर विश्वास करती है।

 

अचार्य ने यह टिप्पणी हाल में कांग्रेस से कई वरिष्ठ नेताओं के इस्तीफा देने के सवाल पर की। उन्होंने कहा कि जब यह परिवार है, तो जरूरी नहीं कि सभी एकसाथ रहें।

 

उन्होंने कहा, ‘‘अलग-अलग राय हो सकती है। कांग्रेस ने लोगों के पार्टी छोड़ने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई है।’’

 

अचार्य ने कहा कि कांग्रेस किसी को अलग तरीके से सोचने से नहीं रोक सकती है और इसके सदस्यों के विविध दृष्टिकोण हो सकते हैं।

 

हाल में कई नेताओं के कांग्रेस छोड़ने पर प्रवक्ता ने कहा, ‘‘महत्वकांक्षा और क्षमता नाम की दो चीज होती है। इन दोनों के बीच हमेशा द्वंद्व होता है। अगर आपकी क्षमता, महत्वकांक्षा से कम है, तो आप असंतुष्ट रहेंगे।’’

उन्होंने कहा कि सब कुछ मिलने के बावजूद कुछ नेता अन्य के लिए स्थान नहीं बनाते। गौरतलब है कि कुछ महीनों से नेताओं के कांग्रेस से अलग होने का सिलसिला दिखा है।

 

हाल ही में वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी नेतृत्व और दृष्टिकोण के मुद्दे पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

 

 

 

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …