द ब्लाट न्यूज़ । राजस्थान में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दोनों विधायकों ने सोमवार को यहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी से मुलाकात की।
बीटीपी के विधायक राजकुमार रोत और रामप्रसाद डिंडोर ने यहां कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में डोटासरा व तिवारी से मुलाकात की।
रोत ने बैठक के बाद ट्वीट किया कि विधानसभा क्षेत्र चोरासी व सागवाडा के विकास कार्यों को लेकर सांसद प्रमोद तिवारी तथा डोटासरा से मुलाकात की।
डिंडोर डूंगरपुर जिले के सागवाडा और रोत चोरासी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। तिवारी सोमवार को एक कार्यक्रम के लिए जयपुर आए हुए थे।