द ब्लाट न्यूज़ । बिहार में किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने सोमवार को दो चोरों की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जीरन गच्छ पंचायत के माटी कूड़ा गांव में चोरी करने आए दो चोरो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान जलाल (46) और जुलु (26) के रूप में की गयी है। दोनों अमलझाड़ी थाना क्षेत्र के पाठामारी के रहने वाले थे। दोनो के विरूद्ध चोरी के कई मामले दर्ज हैं। सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।