किसान आंदोलनकारियों की पैरवी करने वाले अधिवक्ता ने आत्महत्या की

 

द ब्लाट न्यूज़ । राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में नई मंडी घड़साना में बार संघ के पूर्व अध्यक्ष, किसान आंदोलनकारियों की पैरवी करने वाले अधिवक्ता विजय झोरड़ () ने आज अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
44 वर्षीय श्री झोरड के आत्महत्या कर लेने से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। आत्महत्या और इसके कारणों की जांच करने में जुट गए।


इधर,श्रीगंगानगर में राजस्थान बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता नवरंग चौधरी, श्रीगंगानगर बार संघ के अध्यक्ष सीताराम बिश्नोई और पूर्व अध्यक्ष विजय रेवाड़ की अगुवाई में अधिवक्ताओं के एक शिष्टमंडल ने पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से मुलाकात की। पुलिस अधीक्षक से मांग की गई कि विजय के आत्महत्या करने और इसके कारणों की विस्तृत रूप से जांच की जाए।

 

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …