द ब्लाट न्यूज़ । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को उदयपुर में नगर निगम द्वारा स्थापित पन्नाधाय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
नगर निगम के मेयर गोविंद सिंह टाक ने बताया कि शहर के गोवर्धन सागर स्थित पन्नाधाय पार्क में पन्नाधाय, उदयसिंह एवं चन्दन की प्रतिमाएं लगाई गई है। इन तीनों प्रतिमाएं का वजन 1130 किलोग्राम है और इसकी लागत करीब तेरह लाख रुपए आई है।
उन्होंने बताया कि अनावरण कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी उपस्थित रहेंगे।