भीलवाड़ा जिले में एक स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षकों की कमी को लेकर कर दी हड़ताल

 

द ब्लाट न्यूज़ । राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के लसाड़िया ग्राम के हायर सैंकडरी स्कूल में शिक्षकों की कमी सहित मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने को लेकर विद्यार्थियों ने आज सुबह स्कूल के गेट पर ताला लगाकर हड़ताल शुरु कर दी।
विद्यार्थियों का आरोप है कि शिक्षकों की कमी के कारण अध्ययन तक शुरू नहीं हो पाया। वर्तमान में प्रधानाचार्य सहित तेरह पद रिक्त होने के बाद भी शिक्षा विभाग सुनवाई नहीं कर रहा है। विद्यार्थियों की इस मांग से सरपंच कांता मीणा ने गत दिनों शिक्षा विभाग को भी अवगत कराया था पर समाधान नहीं हो पाया है।

विद्यार्थी भोलूराम गोस्वामी ने बताया कि गणित, सामाजिक, विज्ञान सहित कई विषयों में अध्यापक है ही नहीं। पढ़ाई हो नहीं रही। स्कूल की छत बारिश के बाद से लगातार टपक रही है। कक्षाओं में बैठना संभव नहीं हो रहा है। ग्रामीण ओलंपिक खेलों में बड़े विद्यार्थियों का पंजीयन हीं नहीं कराया है। खेल मैदान ही तैयार नहीं कराये है। वहां पर आज भी बबूल उग रहे है। बड़े अधिकारी नहीं सुनते है तो सरकार की सभी योजनाएं बेकार साबित हो रही है।
पूर्व सरंपच संजय कुमार ने बताया कि तालाबंदी की सूचना शिक्षा विभाग के साथ पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारियों को दी है। ग्राम पंचायत से दो पंचायत सहायकों को अतिरिक्त लगाया गया है पर शिक्षकों की कमी के कारण अध्यापन न होने से परेशान ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने तालाबंदी कर दी है।

 

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …