पड़ोस के मित्र देशों के पुलिस अफसरों को भी छोटे हथियारों के गुर सिखा रहा बीएसएफ

 

द ब्लाट न्यूज़ । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का इंदौर स्थित केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय (सीएसडब्ल्यूटी) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों के साथ मित्र देशों के पुलिस अफसरों को भी प्रशिक्षित कर रहा है। गुजरे 10 सालों के दौरान सीएसडब्ल्यूटी में 150 से ज्यादा विदेशी अफसर प्रशिक्षण ले चुके हैं। संस्थान के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सीएसडब्ल्यूटी के पुलिस महानिरीक्षक कुलदीप कुमार गुलिया ने बताया, ‘‘हम अपने विशेष पाठ्यक्रम के तहत आईपीएस के परिवीक्षाधीन अधिकारियों के साथ मित्र देशों के पुलिस अफसरों को भी छोटे हथियारों और युद्ध कौशल का प्रशिक्षण देते हैं।’’

गुलिया ने बताया कि सीएसडब्ल्यूटी अगस्त 2012 से अगस्त 2022 के बीच परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों के साथ भारत के मित्र देशों के कुल 152 अफसरों को प्रशिक्षित कर चुका है। उन्होंने बताया कि इन विदेशी अफसरों में मालदीव, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के पुलिस बलों के कर्मी शामिल हैं।

पुलिस महानिरीक्षक ने यह भी बताया कि राज्य में वर्ष 2020 के दौरान कोविड-19 का प्रकोप शुरू होने के बाद सीएसडब्ल्यूटी ने नये जमाने के साथ कदमताल करते हुए अपने अधिकतर पाठ्यक्रमों को ‘‘हाइब्रिड’’ (संकर) मॉडल पर चलाना शुरू कर दिया है।

गुलिया ने बताया,‘‘हम अपने पाठ्यक्रमों की सैद्धांतिक कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से लेते हैं, जबकि प्रायोगिक कक्षाओं के लिए प्रशिक्षणार्थियों को सीएसडब्ल्यूटी परिसर में आना होता है।’’

 

 

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …