द ब्लाट न्यूज़ । कांग्रेस ने कहा है कि बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन ने भाजपा को सरकार से बाहर कर उसकी सत्तालोलुपता पर अंकुश लगाया है और लोकतंत्र तथा देश को बचाने का नया रास्ता दिखाया है।
कांग्रेस के बिहार के प्रभारी महासचिव भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और युवा नेता कन्हैया कुमार ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब देश में संसद की गरिमा घटायी जा रही है और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है ऐसे माहौल के बीच भारतीय जनता पार्टी देश के विभिन्न राज्यों में विपक्ष की सरकार गिराने और अपनी सरकार गठित करने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस माहौल में भाजपा को बिहार में तगड़ा झटका लगा है जब विपक्षी दलों ने महागठबंधन बनाकर भाजपा को सरकार से बाहर कर एक नया उदाहरण पेश किया गया जिसमें लोकतंत्र तथा देश को बचाने का काम हुआ है। यह काम विपक्ष की एकजुटता से संभव हुआ है और इस तरह का काम अन्यत्र भी करना होगा।
श्री झा ने कहा कि विपक्ष ने बिहार में भाजपा को बाहर करने का जो काम मिलकर किया है वह देश के लिए अनुकरणीय साबित होगा। उनका कहना था कि बिहार ने हमेशा देश को दिशा दी है और हर आन्दोलन में अग्रणी भूमिका निभाई है और अब बिहार ही भाजपा को सत्ता से बाहर करने में भी अहम भूमिका निभाएगा। युवा नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार की स्थिति बहुत खराब है, बेरोजगारी चरम पर है और कांग्रेस अब बिहार में गैर भाजपा सरकार की मजबूती तथा बिहार में बेरोजगारी दूर करने के लिए मिलजुल कर काम करेंगे।