द ब्लाट न्यूज़ । कर्नाटक के कोलार जिले में बुधवार को एक निजी बस के पलटने से दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-75 पर मुलबागल शहर के पास विरुपक्षी गेट के पास हुई। मृतकों की पहचान आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के शरीफ और वैमुन्नीसा के रूप में हुई है।
घटना में एक अन्य व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निजी बस आंध्र प्रदेश के गुंटूर से बेंगलुरू जा रही थी। पुलिस ने कहा कि बस नेल्लोर स्थित वेमुरी-कावेरी ट्रैवल्स कंपनी की है। जांच में दुर्घटना का कारण लापरवाही से वाहन चलाना बताया जा रहा है। हादसे के बाद चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। हादसे के वक्त बस में 30 यात्री सवार थे।