द ब्लाट न्यूज़ । सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 276 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गई। वहीं, पुडुचेरी में 189 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सिक्किम के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 40,923 जबकि मृतक संख्या 466 हो गई है। राज्य में बृहस्पतिवार को 214 नए मामले आए थे। बुलेटिन के मुताबिक सिक्किम में 1,150 उपचाराधीन मरीज हैं। राज्य में अब तक 38,534 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1,910 नमूनों की जांच की गई।
इस बीच, केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,964 हो गई। पिछले 24 घंटे में पुडुचेरी में संक्रमण के 189 मामलों की पुष्टि हुई जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 1,69,774 हो गई है।
पुडुचेरी के स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि 215 और मरीजों के स्वस्थ हो जाने से अब तक कुल 1,66,577 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पुडुचेरी में अब तक 23,32,768 नमूनों की जांच की जा चुकी है।