केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में पर छह रुपये की कटौती की घोषणा की। इसके बाद उत्तराखंड की राजधानी में देहरादून में पेट्रोल 8.51 रुपये और डीजल 7.08 रुपये सस्ता हो गया है।
सोमवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं
सोमवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राज्य में सबसे सस्ता पेट्रोल रुड़की में और सबसे महंगा पेट्रोल पिथौरागढ़ में मिल रहा है।
पेट्रोल और डीजल पर और राहत दे सकती है उत्तराखंड सरकार
केंद्र की तरह इस बार भी राज्य सरकार ने निर्णय लिया तो उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल और सस्ता हो जाएगा। शानिवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। इससे पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रही कीमत पर अंकुश लग गया है।
उत्तराखंड में कहां सबसे सस्ता और महंगा पेट्रोल-डीजल (इंडियन आयल)
शहर—पेट्रोल——-डीजल
देहरादून– 95.22——90.26
ऋषिकेश—94.92——89.98
हरिद्वार– 94.47——89.58
रुड़की—-94.35——89.46
नई टिहरी 96.07——-90.99
कोटद्वार 95.30——90.39
रुद्रप्रयाग—97.09—-92.07
हल्द्वानी–94.42—-89.55
नैनीताल— 95.12——-90.06
पिथौरागढ़—97.12——91.96
रुद्रपुर——–94.80—–89.93
अल्मोड़ा—–95.49—-90.48
सीएम धामी ने केंद्र सरकार के निर्णय को सराहा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कम करने और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस सिलिंडर में सब्सिडी देने के केंद्र सरकार के निर्णय को स्वागत योग्य कदम बताया है।
शनिवार को देहरादून यह थे दाम
जिला- पेट्रोल- डीजल
देहरादून – 103.73 – 97.34
चमोली- 106.50 – 99.96
नैनीताल- 102.93 – 96.62
चम्पावत – 104.71 – 98.32
अल्मोड़ा – 103.99 – 97.56
पिथौरागढ़ – 105.81 – 99.24
बागेश्वर – 104.45 – 98.06
ऊधमसिंह नगर – 103.31 – 97.00
हर सुबह छह बजे बदलती हैं तेल की कीमतें
हर सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे तेल की नई कीमतें लागू होती हैं। कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन व अन्य चीजें जोड़ने के बाद दाम तय होते हैं। पेट्रोल पंप चलाने वाले खुदरा कीमतों पर ग्राहकों को करों और अपना मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल देते हैं।
एक क्लिक पर यहां चेक करें:-
ऐसे आप भी जानें अपने शहर में तेल के दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिये भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग होता है। इसके लिए आपको आईओसीएल की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां शहर का कोड मिल जाएगा।