छुट्टियां बिताने के लिए कर रहे किसी जगह की तलाश, तो जाएं भारत की इन जगहों पर

अगर आप पैदल यात्रा पसंद करते हैं या इसके शौकीन है तो आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ जाकर आप इस चीज का आनंद ले सकते हैं। काफी समय से कोविड की वजह से लोग घर की चार दीवारी में फंसे थे लेकिन अब सभी अपनी गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए जगह की तलाश में है। ऐसे में आज हम आपको भारत की ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं, यहां जाकर आप आसानी से विदेश जैसा महसूस कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
अलपुझा- इस जगह को एलोपी के नाम से भी जाना जाता है। जी हाँ और यह खूबसूरत जगह केरल में स्थित है। आप यहां जाकर वेनिस शहर जैसा अहसास पा सकते हैं। जी हाँ, अगर आप वेनिस, इटली नहीं जा पा रहे हैं तो अलाप्पुझा जा सकते हैं। जी दरअसल यहां आप समुद्र तटों, ऐतिहासिक मंदिरों, प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा हाउसबोट गतिविधि यहाँ के पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। कुर्ग- इस जगह को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। जी हाँ और यह कर्नाटक जिले में स्थित है। कूर्ग के अलावा इस जगह को कोडकागु भी कहा जाता है। आप सभी को बता दें कि कॉफी यहां व्यापक रूप से उगाई जाती है। जी हाँ और आप एबी फॉल्स, मंडलपट्टी व्यूपॉइंट, नामद्रोलिंग मठ, वन्यजीव अभयारण्य जैसी जगहों की यात्रा कर सकते हैं। चित्रकूट जलप्रपात- इसे भारत का सबसे चौड़ा जलप्रपात कहा जाता है। जी हाँ और यह छत्तीसगढ़ में स्थित है। इस झरने को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। जी दरअसल इसकी तुलना कनाडा-अमेरिकी सीमा पर स्थित निगारा जलप्रपात से की जाती है और इस झरने का बहता हुआ पानी पर्यटकों का मन मोह लेता है। अण्डमान और निकोबार- थाईलैंड जैसे समुद्र तटों को देखने के लिए आप अंडमान और निकोबार जा सकते हैं। जी हाँ, यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकेंगे। जी दरअसल यहां आपको वाटर स्पॉट, बीच, वाइल्डलाइफ के भी शानदार नजारे देखने को मिलेंगे।

Check Also

सीने का दर्द गैस या फिर हार्ट अटैक का लक्षण

वैश्विक स्तर पर हार्ट अटैक का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ …