सीने का दर्द गैस या फिर हार्ट अटैक का लक्षण

वैश्विक स्तर पर हार्ट अटैक का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ समय में हार्ट अटैक से न जाने कितने लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि कोरोना महामारी के बाद इसका जोखिम अधिक बढ़ गया है। जलन, बेचैनी और सीने में दर्द होना हार्ट अटैक के प्रमुख लक्षणों में से एक हैं। लेकिन आपको बता दें कि सीने में होने वाली जलन का मतलब सिर्फ हार्ट अटैक से नहीं होता है, बल्कि गैस बनने की स्थिति में भी आपको इस तरह के लक्षणों का अनुभव हो सकता है।

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो हार्ट अटैक और गैस के दर्द के लक्षण कुछ हद तक समान हो सकते हैं। अगर आपको सीने में गंभीर दर्द है, तो इस बारे में किसी हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। हालांकि इसके अलावा अन्य लक्षणों पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि गैस और हार्ट अटैक के कौन-कौन से लक्षण एक समान होते हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि इनमें आप कैसे अंतर कर सकते हैं।

हार्ट अटैक और गैस की समस्या

खानपान में गड़बड़ी की वजह से गैस और अपच की समस्या हो सकती है। गैस्ट्रिक या फिर भोजन नली में समस्या होने पर लोगों को सीने में दर्द और मतली के साथ पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हो सकता है। वहीं जिन लोगों को पहले से हार्ट अटैक की समस्या रही है, उनको हार्ट अटैक के लक्षणों पर गंभीरता ध्यान देते रहना चाहिए।

गैस में होने वाले दर्द के लक्षण

बता दें कि गैस का दर्द पेट के अलावा सीने व शरीर के अन्य हिस्सों में हो सकता है। गैस की वजह से सीने में दर्द, पेट फूलना, डकार या फिर पेट में ऐंठन जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं। गैस की समस्या होने पर पेट फूलने का जोखिम सबसे ज्यादा होता है। यह हार्ट अटैक के लक्षणों से अलग है।

भोजन का ठीक से पाचन न होना और फूड प़ॉइजनिंग होना गैस की समस्या का मुख्य कारण है। इसके अलावा भी अन्य कई समस्याएं हो सकती हैं।

हार्ट अटैक के लक्षण

हार्ट अटैक के लक्षण लोगों में अलग-अलग भी हो सकते हैं। वहीं हार्ट अटैक का दर्द और गैस का दर्द एक समान हो सकते हैं। हार्ट अटैक के लक्षणों में दिल की धड़कन बढ़ने, हृदय गति में वृद्धि, सीने में दर्द, बाएं कंधे सहित एक या दोनों हाथों में तीव्र दर्द, सांस लेने में तकलीफ, थकान, मतली या उल्टी और पसीना आना शामिल है।

हार्ट अटैक और गैस में अंतर

हार्ट अटैक और गैस दोनों अलग-अलग तरह की समस्या है और इनके लक्षणों में आसानी से अंतर किया जा सकता है।

गैस की समस्या होने पर पेट फूलना, पेट और सीने में जलन, डकार आने, पेट में दर्द और सीने में चुभन जैसा दर्द होता है।

हार्ट अटैक के लक्षणों में जबड़े और मुंह में दर्द, घबराहट, बांहों, कंधों, जी मिचलाने, धड़कन तेज होने और पसीना आना शामिल है।

 

Check Also

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी

WhatsApp ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक नई और उत्कृष्ट फीचर जारी …