द ब्लाट न्यूज़। अजोव सागर पर स्थित यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल पर रूसी बलों की गोलाबारी के कारण कई मानवीय गलियारे ठप पड़ गए हैं, जिससे लोगों के लिए वहां से निकलना मुश्किल हो गया है। हालांकि, शनिवार को यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि मारियुपोल में कितने लोग फंसे हुए हैं। युद्ध से पहले शहर में 4,30,000 से अधिक लोग रहते थे। यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि मारयुपोल में करीब एक लाख लोग फंसे हुए हैं। हालांकि, ब्रिटिश रक्षा अधिकारियों ने शहर में 1,60,000 लोगों के फंसे होने का अनुमान जताया है। मारियुपोल में यूक्रेनी बलों ने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया है, जबकि शहर का अधिकतर हिस्सा तबाह हो चुका है।
………………
बुचा में युद्ध अपराध के सबूत दिए
बुचा। यूक्रेन में युद्ध से तबाह बुचा उपनगर में शनिवार को एक स्थानीय चर्च में दान किया जा रहा भोजन लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए। कीव में यूक्रेनी बलों और पत्रकारों ने रूसी बलों की वापसी के बाद युद्ध अपराध के सबूत दिए हैं। बुचा में रूसी हमले के कारण कई नागरिक वहां से भाग रहे हैं और इस समय वहां अधिकतर बुजुर्ग, गरीब और निशक्त जन बचे हैं। रूसी बल एक सप्ताह पहले वहां से गए थे।
………………
जेलेंस्की ने ब्रिटेन और ऑस्ट्रिया के नेताओं का आभार जताया
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कीव की यात्रा करने और उसके प्रति समर्थन का संकल्प लेने के लिए ब्रिटेन और ऑस्ट्रिया के नेताओं का आभार जताया। जेलेंस्की ने शनिवार देर रात राष्ट्र के नाम दिए अपने दैनिक संबोधन में वैश्विक स्तर पर निधि एकत्र करने के कार्यक्रम के लिए यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को धन्यवाद दिया। जेलेंस्की ने रूसी तेल और गैस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के अपने आह्वान को भी दोहराया।
………………
निकासी के अन्य रास्ते तलाश रहे लोग
कीव। पूर्वी यूक्रेन के क्रामातोर्स्क में मिसाइल हमले के एक दिन बाद वहां के घबराए एवं डरे हुए निवासी युद्धग्रस्त क्षेत्र से निकलने के लिए बसों में सवार हुए और उन्होंने निकासी के अन्य मार्ग तलाशे। इस हमले के कारण क्रामातोर्स्क में कोई ट्रेन संचालित नहीं की जा रही है और सैकड़ों लोग वहां से निकलने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं।
………………
पुतिन ने अमेरिकी राजनीति में हस्तक्षेप की नयी मुहिम शुरू की
वाशिंगटन। अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने अनुमान जताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिकी राजनीति में हस्तक्षेप की नयी मुहिम को उचित ठहराने के लिए यूक्रेन के प्रति अमेरिका के समर्थन को बहाने के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
——-
रूस के आक्रमण के बावजूद शांति के लिए प्रतिबद्ध यूक्रेन : जेलेंस्की
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि रूस ने आम नागरिकों पर हमला करके दुनिया को स्तब्ध कर दिया है, बावजूद इसके यूक्रेन शांति के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही जेलेंस्की ने एक बार फिर अन्य देशों से हथियार मुहैया कराने की गुहार लगाई।
‘एसोसिएटेड प्रेस’ को दिए साक्षात्कार में जेलेंस्की ने कहा, “कोई भी शख्स ऐसे व्यक्ति या लोगों से समझौता नहीं करना चाहेगा, जिन्होंने उसके देश के साथ अत्याचार किया हो। एक पिता और एक व्यक्ति के तौर पर मैं यह अच्छी तरह से समझता हूं।”
उन्होंने कहा, “लेकिन मैं कूटनीतिक समाधान के अवसर को हाथ से नहीं जाने देना चाहता।” यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, “हमें लड़ना है और जीने के लिए लड़ना है। आप उस चीज के लिए नहीं लड़ सकते, जहां कुछ भी न हो। इसलिए इस युद्ध को रोकना जरूरी है।”
जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि छह सप्ताह तक युद्ध की विभीषिका झेलने के बाद भी यूक्रेन के लोग शांति को स्वीकार करेंगे। शांति की उम्मीद जताने के साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें इस वास्तविकता का ज्ञान है कि अब तक समझौते की बातचीत निचले स्तर पर हो रही है, जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शामिल नहीं हैं।
——-
गैस समझौते के लिए अल्जीरिया जाएंगे ड्रैगी
मिलान। इतालवी सरकार के एक सूत्र ने बताया कि इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी गैस संबंधी सौदे पर हस्ताक्षर करने के लिए सोमवार को अल्जीरिया की यात्रा करेंगे। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से इटली अपने लिए मॉस्को से आयात की जाने वाली प्राकृतिक गैस का विकल्प तलाश रहा है। रूस इटली का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। इटली का 40 प्रतिशत आयात रूस से ही होता है। इटली के विदेश मंत्री ने इसी प्रकार के सौदे करने के लिए अल्जीरिया के साथ-साथ अजरबैजान, कतर, कांगो, अंगोला और मोजाम्बिक की यात्रा की है।