आजमगढ़। सरायमीर थाने के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने क्षेत्र के सभी दुर्गापूजा समितियों के आयोजकों को नोटिस जारी किया है। नोटिस लेकर पहुंची पुलिस ने सभी आयोजकों से नोटिस पर हस्ताक्षर कराकर रिसीव भी करा लिया है। नोटिस में इंस्पेक्टर ने मां दुर्गा पूजा उत्सव की हार्दिक शुभकामनओं के साथ ही अपेक्षा की है कि शर्तों के अधीन आयोजन करेंगे। किसी से जबरन चंदा वसूली न किया जाए। लाउडस्पीकर का प्रयोग उप जिलामजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर ही किया जाए। कोविड गाइड लाइन का पालन किया जाए एवं पंडाल में अग्निरोधक उपकरण, पंडाल में दो मार्ग की व्यवस्था हो।सैनिटाइजर, साबुन व पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जाए। पेयजल एवं सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। समिति के लोग ड्यूटी रजिस्टर तैयार करें, जिसमें वालंटियर की शिफ्टवार तैनाती के साथ उनका नाम-पता दर्ज करें।अगर कोई गड़बड़ी हुई तो जिम्मेदारी आयोजक की होगी। मूर्ति विसर्जन के समय भीड़ निर्धारित सीमा से अधिक न हो तथा मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र से गुजरने पर कोई आपत्तिजनक बोली- ठिठोली नहीं करेंगे। निर्देशों का पालन न करने की दशा में अगले वर्ष आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Check Also
जानलेवा हमले का आरोपी फैजान मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगी
फिरोजाबाद । थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात्रि में घर में घुसकर …