हरिद्वार के सिडकुल स्थित रैपिड फैक्‍टरी में शार्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग

हरिद्वार, वीरवार सुबह सिडकुल स्थित रैपिड फैक्‍टरी में शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गयी है। आग इतनी भीषण थी कि दमकल एक घंटे के प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सकी है। आग लगने की सूचना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सिडकुल स्थित रैपिड फैक्टरी में शार्ट सर्किट होने का चलते आग लग गई। आग इतनी भयंकर है कि जिसे देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। अग्निशमन की चार गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं पर अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। हरिद्वार स्थित मायापुर फायर यूनिट से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई जा रही है।

सिलिंडर लीकेज होने से लगी आग, हड़कंप

मंगलौर ठसका गांव में सिलिंडर लीकेज होने से आग लग गई। गनीमत यह रही कि परिवार के लोग बाल-बाल बचे। आग लगने से करीब दस हजार रुपये का नुकसान हुआ है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ठसका गांव निवासी श्रीओम की पत्नी अनीता बुधवार सुबह पांच बजे चाय बना रही थी। इसी बीच गैस सिलिंडर लीकेज होने के चलते उसने आग पकड़ ली। आग की लपटें उठती देख महिला ने शोर मचाया। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने से कपड़े, सामान और करीब दस हजार रुपये जलकर राख हो गए।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …