MP में महिला ने अपनी दो बेटियों को जहर देने के बाद खुद भी खाया जहर, माँ-बेटी की मौत

मध्यप्रदेश के सतना जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र के पोईंधकला गांव में एक महिला ने अपनी दो बेटियों को जहर देने के बाद स्वयं भी जहर खा लिया, जिससे माँ-बेटी की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के जैतवारा के पोईंधाकला गांव की निवासी कविता चौधरी (35) वर्ष ने कल रात अपनी दो बेटियों को पहले जहरीला पदार्थ (सल्फास) खिलाया और बाद में खुद ने भी जहर खा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर तीनों को तत्काल जैतवारा के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान कविता और उसकी छोटी बेटी चांद (7) की मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार इस महिला की दूसरी बेटी प्राची (1०) की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

बताया गया है कि दो बेटियों की मां कविता चौधरी ने दूसरा विवाह किया था। उसकी दोनों बेटियां पहले पति से थी। इस मामले में मृतका के पति मुन्नालाल चौधरी से पूछताछ की जा रही है।

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …